खिड़कियों पर जालियां हैं

खिड़कियों पर जालियां हैं, ये पता कैसे चले ?

युद्ध की तैयारियां हैं, ये पता कैसे चले ?

तन बदन की सब नसें दुखने लगीं हैं इन दिनों,

कौन सी बीमारियां हैं, ये पता कैसे चले ?

बैग में हथियार होंगे, ये हमें अनुमान था,

कील हैं या आरियां हैं, ये पता कैसे चले ?

वो महक है ही नहीं, ना इस तरफ़ ना उस तरफ़ ,

फूल वाली क्यारियां हैं, ये पता कैसे चले ?

आग में जलकर ‘चरौरा’ खाक जितनी भी हुईं,

सब उन्हीं की गाड़ियां हैं, ये पता कैसे चले ?

Related Post

गीत

गीत पाँच सितारा इक होटल में, मैने अपने गांव को देखा ।। खट्टे बेरों वाली झाड़ी, दो गमलों में लगी हुई थी । एक पुरानी घोड़ा गाड़ी, दरवाजे पर खड़ी हुई थी । शीशे की सब दीवारों पर, काली – पीली छांव को देखा, पहली मंजिल पर देखा था, चूल्हे से बतियाता आँगन, सुबह की […]

गीत —

जब- जब बच्चे अपने घर के, जड़ कुटुंब ठुकराते हैं ! तब -तब इस पावन वसुधा पर,वृद्धाश्रम बन जाते हैं !! धूप के आगे तेज हवा भी, मद्धम होती जाती है ! घर में रक्खी रद्दी की कीमत कम होती जाती है !! जैसे माला में फूलों का , हार ज़रूरी होता है ! जीवन […]

बैठे हैं

हाथ में लेके ताज, बैठे हैं, जाओ मिल लो, वो आज बैठे हैं ।। नन्हीं चिड़ियों को कैद में रखना, इन बगीचों में बाज बैठे हैं ।।