धर्म के इस युद्ध में फिर कौरवों की मात होगी,
पाँव भी होंगे ज़मीं पर, आसमां की बात होगी ।
चार सौ का लक्ष्य हमको साथ मिलकर भेदना है,
शीर्ष पर ये हिंद होगा, स्वर्ण की बरसात होगी ।।
धर्म के इस युद्ध में फिर कौरवों की मात होगी,
पाँव भी होंगे ज़मीं पर, आसमां की बात होगी ।
चार सौ का लक्ष्य हमको साथ मिलकर भेदना है,
शीर्ष पर ये हिंद होगा, स्वर्ण की बरसात होगी ।।