कल दिनांक 31 दिसम्बर को बुलंदशहर के गहना गांव में जसवीर सिंह हलधर जी के पिताजी की पुण्यतिथि पर परम् आदरणीय डॉ हरिओम पंवार जी के सान्निध्य में हलधर जी पुस्तक सिंहनाद का विमोचन व बहुत ही भव्य और भरपूर कवि सम्मेलन हुआ……
मोहित शौर्य ने अच्छी शुरुआत की…..
महिमा जी .सौरभकान्त शर्मा, श्रीकांत शर्मा , सुमनेश सुमन, जसवीर हलधर ने वातावरण को राममय कर दिया…….
मेरा भी काव्य पाठ हुआ, कार्यक्रम के अंत में डॉ हरिओम पँवार जी ने हमेशा की तरह अद्भुत काव्यपाठ किया, श्रोताओं ने प्रत्येक पंक्ति पर तालियों से स्वागत किया कुल मिलाकर अविस्मरणीय कार्यक्रम रहा,, हलधर जी को बहुत बहुत बधाई